Monday, October 27, 2025

महिला सुरक्षा को लेकर कोरबा सांसद सजग, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही एस पी को कार्यवाही के लिए दिया निर्देश,दो युवक गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्यवाही को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सराहा दिया धन्यवाद. ...

Date:

कोरबा । (AkhandBharatHNKP.Com) पुलिस अधीक्षक की महिला सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्यवाही को लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत  ने पुलिस के इस कार्य को लेकर सराहा है और  धन्यवाद दिया है ।
उन्होंने कहा है कि  कोरबा के सोसल मीडिया में चल रहा यह वीडियो  मेरे संज्ञान में आया है जो महिला सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतनीय है, मामले की गंभीरता को समझ कर तत्काल एसपी कोरबा के संज्ञान में लाया गया जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए मनचले युवकों की खबर ली और कार्यवाही भी किया,कोरबा में महिला सुरक्षा को लेकर शाशन- प्रशासन व जनप्रतिनिधी सदैव सजग रहेंगे,उम्मीद करती हूं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नही बरती जाएगी, इस पूरे मामले में युवती की सजगता के साथ साथ उसके निडरता भी तारीफे काबिल है ।
दरअसल सोशल मीडिया में कोरबा जिले के टीपी नगर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवती ने राह चलते  दो मनचले को उसका सही रास्ता दिखाया इस वीडियो में दिखाया गया है की युवती वीडियो बनाते हुए युवकों के बाइक के पीछे आती है और फिर उनके बाइक की चाबी निकाल कर पूछती है कि तुमने मुझे पब जाने के लिए कहा क्या मुझे जानते हो इतना ही नहीं युवती ने उनको आइंदा कभी बदतमीजी  नहीं करने और अच्छे से पढ़ने लिखने की सलाह दी
 सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को सांसद ने जब  पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी  के संज्ञान में आया तो वे एक्शन में आए और उन्होंने दोनों मनचलों के ऊपर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
इसके बाद पुलिस ने  CG12BL1770 के मालिक (चालक)● दीपक कुमार खुटे, पिता – शत्रुघ्न लाल खुटे, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – सैंडल, थाना – उरगा, जिला – कोरबा व मोटरसाइकिल  के सवार साथी ●  सुरेंद्र कुर्रे, पिता – तिहारू राम कुर्रे, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – चांपा जगदल्ला, अंबेडकर चौक, थाना – चांपा, जिला – जांजगीर-चांपा इन दोनों  पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिबंध किया गया व मोटरसाइकिल क्रमांक  CG12BL1770 के विरुद्ध  मोटर व्हीकल एक्ट  की धारा 183(1), 184, 146, 196 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल जप्त की  नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई एवं मामले को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...