मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार गुट की एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से टिकट दिया है, जिससे महायुति में विवाद गहरा गया है। भाजपा ने इस फैसले का विरोध जताते हुए साफ कर दिया है कि वे मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और उनके खिलाफ प्रचार करेंगे। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने यहां तक कहा कि पार्टी नवाब मलिक को हराने के लिए चुनाव लड़ेगी।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के दबाव के बावजूद अजित पवार ने अपने करीबी नेता नवाब मलिक को टिकट देने का निर्णय लिया। पवार पर पार्टी के नेताओं का भी दबाव था कि वे लगातार समझौते न करें। नवाब मलिक का मुस्लिम समुदाय में बड़ा प्रभाव है, और पवार नहीं चाहते थे कि उनकी पार्टी इस समर्थन को खोए, खासकर आगामी लोकसभा चुनावों में।