Monday, October 27, 2025

MCB : नए जिले के साथ नई परेशानी झेलने को मजबूर एमसीबी के लोग

वार्ड- वार्ड कैम्प लगाने की मांग को लेकर पूर्व महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात, वार्डों के सीमांकन में पता सुधारवाने लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

Date:

चिरमिरी (AkhandBharatHNKP.Com)। नए जिले के साथ MCB मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी व भरतपुर के लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। पुराने जिले कोरिया में बने उनके दस्तावेज अब सुधार मांग रहे हैं। इसके लिए लोगों को अपने जरूरी कामकाज छोड़कर च्वाइस सेंटर और विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नई परेशानी झेल रहे लोग प्रशासन की ओर मदद की निगाह बनाए हुएं हैं। दस्तावेजों में जरूरी सुधार को लेकर शिविर या फिर कोई अन्य व्यवस्था नागरिक प्रशासन से चाह रहे हैं।
लोगों को हो रहे परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी ने जनहित में MCB जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से जनदर्शन में मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया है कि हमारे नये जिले के रुप में एमसीबी गठन के बाद भी निवासियों के आधिकारिक दस्तावेजों में पुराना जिला कोरिया दर्ज है। प्रशासनिक देखरेख के बगैर सुधार हो पाने में लोगों को कठिनाई आ रही है। उनका कहना है कि आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर ही बैंक पासबुक, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में दर्ज पता मान्य है इसलिए इन आवश्यक दस्तावेजों में पता सुधार करवाने की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। MCB कलेक्टर से चर्चा के दौरान उन्होने यह भी कहा है कि चिरमिरी सहित अन्य नगरीय निकायों एवं पंचायतों में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में हुए वार्ड पुनर्गठन में आंशिक बदलाव के कारण भी बहुत से वार्डों के लोगों को अपने नए पते के संशोधन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। च्वाईस सेंटर में सर्वर डाउन होने व अधिक भीड़ होने के कारण लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद बैरंग लाटना पड़ रहा है।

कलेक्टर ने अभियान चलाने दिए निर्देश

आम लोगों को हो रहे इस समस्या को ध्यान देते हुए वार्डों एवं पंचायतों में एक व्यवस्थित कार्यक्रम निर्धारित कर प्रशासनिक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जनदर्शन में मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ कांग्रेस नेता राजू सलीम, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राणा दास, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इशरार मोहम्मद, पार्षद इम्तियाज अहमद, युवा कॉंग्रेस नेता सदाशिव बारिक, एनएसयूआई नेता विश्वजीत दासगुप्ता आदि शामिल रहे।

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...