रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राष्ट्रीय kick boxing competition के पदक विजेता खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाडिय़ों को और अधिक मेहनत कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। kick boxing competition विजेता खिलाडिय़ों में रजत पदक विजेता अन्नू देवी कुंवर, दीप्ति साहू तथा कांस्य पदक विजेता संजना कन्नौजिया, हर्षा सेन सहित प्रशिक्षक विशाल हियाल भी शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ kick boxing संघ के प्रदेशाध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा तथा महासचिव आकाश गुरुदीवान उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी ने की सौजन्य भेंट