नई दिल्ली। डिजिटल ठगी और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त पहल पर गृह मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। यह समिति डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच और निगरानी करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में डिजिटल अरेस्ट का जिक्र करते हुए लोगों को इससे बचने की सलाह दी थी।
सूत्रों के अनुसार, इस नई समिति की मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सचिव करेंगे। साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को इसके बारे में जानकारी दे दी है। डिजिटल ठगी पर कड़ा कदम उठाते हुए अब तक 6 लाख मोबाइल नंबर और 709 फर्जी ऐप्स को ब्लॉक किया गया है, जो ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में धोखाधड़ी कर रहे थे।
इसके अलावा, 14सी ने 3.25 लाख से अधिक फर्जी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश भी जारी किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों को सतर्क रहने के लिए तीन मुख्य कदम सुझाए हैं: “रुको, सोचो और एक्शन लो।” पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि इस तरह के मामलों में डरने के बजाय सोच-समझकर साइबर सेल में शिकायत करें और किसी अनजान कॉल या जानकारी देने से बचें।