नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े भी शामिल हुए।
मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्सेंटिव रिवीजन (SIR ) लिखे पोस्टर फाड़े। उन्हें प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाला। साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। उधर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, वे (केंद्र) गरीबों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं और केवल एलीट क्लास को वोट देने देना चाहते हैं… वे (केंद्र सरकार) संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। SIR के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन किया था, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई थीं। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खतरे में लोकतंत्र लिखा पोस्टर लहराकर सरकार पर निशाना साधा था। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ था, लेकिन पिछले 4 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। विपक्ष न केवल बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा चाहता है, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहा है।