Sunday, August 10, 2025

Raksha Bandhan : मंत्री लखनलाल देवांगन को बड़ी संख्या में बहनों ने बांधी राखी

बहनों का विश्वास और स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत : मंत्री देवांगन

Date:

मंत्री देवांगन को राखी बाधने लगी बहनों की लंबी कतार

कोरबा(AkhandBharatHNKP.Com)। रक्षाबंधन Raksha Bandhan का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही थी। खासतौर पर मिठाई व राखी दुकानों में अधिक लोग देखने को मिले। इस पर्व पर स्थानीय विधायक और वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री ने हज़ारों बहनों के साथ भाईचारे का यह पावन पर्व Raksha Bandhan मनाया। सुबह से ही पंचवटी के समीप शासकीय आवास बहनों के प्रेम और उत्साह से परिपूर्ण रहा। मंत्री लखन लाल देवांगन ने सभी बहनों से आत्मीयता के साथ कलाई में राखी बंधवाई।

https://dprcg.gov.in/post/1754746989/Raipur-More-than-10-thousand-sisters-tied-the-thread-of-affection-to-Minister-Shri-Lakhan-Lal-Devangan-in-Korba

श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि राखी के पावन पर्व पर बहनों और कोरबा समेत जिले के अलग अलग जगहों से आई लाड़ली बहनों से Raksha Bandhan राखी बंधवाकर सेवा, समर्पण और विश्वास के इस पावन बंधन को और भी प्रगाढ़ किया। यह केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। मंत्री देवांगन ने बहनों के स्नेह का आशीर्वाद स्वीकार करते हुए उनके सुख-दुख में सदैव साथ निभाने का संकल्प लिया। श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा विधानसभा मेरा परिवार है। विष्णु देव सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह एक हज़ार रूपए मिल रहे है। इस अवसर पर महापौर श्रींमती संजू देवी राजपूत, गोपाल मोदी, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पार्षद नरेंद्र देवांगन, श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, योगेश मिश्रा, सहित आमजन उपस्थित रहे।

बुजुर्ग माताओं का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

इस अवसर पर मंत्री देवांगन हर बहन को मुस्कुराकर प्रणाम कर रहे थे, बच्चों को दुलार रहे थे और बुजुर्ग माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। मंत्री की कलाई पर सैकड़ों रंग-बिरंगी Raksha Bandhan राखियाँ लिपट चुकी थीं,हर धागे में आशीर्वाद, हर रंग में विश्वास और हर मुस्कान में भाई-बहन के अटूट बंधन दिखाई पड़ रहा था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरबा की इतनी सारी बहनों का रक्षा सूत्र और प्यार कैसा लगा तो वे मुस्कुराए और बोले, ये तो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। Raksha Bandhan मैं उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए हर पल समर्पित हूँ। पूरे कार्यक्रम के दौरान बहनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और हर बहन तक मिठाई और भेंट दी गई।

Delhi trip : तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली जाएंगे श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन

Share post:

Popular

More like this
Related

Operation Vermilion : हम चेस खेल रहे थे, हमें पता नहीं था कि अगला कदम क्या होगा : आर्मी चीफ

चेन्नई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास...