Wednesday, September 17, 2025

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, सांसद ज्योत्सना महंत ने जताई संवेदना

नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे मृतक, एसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

Date:

सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com)। जिले में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, तभी गहराई में समा गए। मरने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के बेटे थे। जानकारी के मुताबिक डूबने वाले बच्चों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9), प्रिंस जगत (12) और आकाश लकड़ा (13) के रूप में हुई है। तीनों की लाशें तालाब में मिली हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  सांसद ज्योत्सना महंत ने इस घटना पर संवेदना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर के अलावा जोलजस लकड़ा व एक महिला आरक्षक परिवार सहित निवास करते हैं। शुक्रवार को तीनों पुलिसकर्मी अपने अपने काम पर थे। इसी दौरान उनके बच्चे युवराज सिंह ठाकुर, आकाश लकड़ा व प्रिंस जगत दो अन्य बच्चों के साथ रिस्दी के समीप स्थित तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान युवराज, आकाश व प्रिंस गहरे पानी में चले गए। जिसकी जानकारी दो अन्य बच्चों ने पुलिस लाइन पहुंचकर दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। तत्पश्चात बच्चों को आनन फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन सहित पुलिस परिवार के सदस्य भी भारी संख्या में अस्पताल पहुंचे। जैसे ही बच्चों की मौत की खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का व सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना सहित तमाम अधिकारी भी अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए। घटना से पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

वहीं तालाब में हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेले तालाब, नदी या नालों में न जाने दें। इस घटना के बाद कोरबा पुलिस समेत इलाके में मातम का माहौल है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं 

सांसद ज्योत्सना महंत

सांसद ज्योत्सना महंत ने इस खबर को सुना तो वे हैरत में पड़ गई। उन्होंने मामले की जानकारी लेने के साथ आगे की कार्यवाही के बारे में पूछताछ की। सांसद ने घटनाक्रम पर दुख जताया और कहा कि जिन परिवारों के ये बच्चे थे, उनके साथ-साथ परिजनों व शुभचिंतकों के लिए भी यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं है। इन सभी के दुख को भली भांति समझा जा सकता है। सांसद ज्योत्सना महंत ने जिले में भारी वर्षा के कारण हसदेव बांगो बांध के 8 गेट व हसदेव दर्री बरॉज के 4 गेट खोले जाने से नदी में जल प्लावन की स्थिति को भी जाना। उन्होंने कुछ इलाकों में भ्रमण करने के साथ जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ यह देखा जाए कि लोगों को किस तरह से इस स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

 

Share post:

Popular

More like this
Related

हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 75वां...

Government Job : उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Government Job उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा...

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में...