पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपए की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत के विकास का एक बड़ा आधार महिलाओं का सशक्तिकरण है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयां दूर हों। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई, ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीविका निधि का उद्देश्य सामुदायिक सदस्यों को सस्ती ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है। इस संस्था में जीविका से जुड़े सभी क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन सदस्य बनेंगे। इसके संचालन के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही योगदान देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मंगलवार के दिन एक बहुत शुभ काम की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं और बहनों को अब एक नई सुविधा मिलने जा रही है – जीविका निधि साख सहकारी संघ। इसके जरिए गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब आसानी से पैसा मिलेगा और उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि जीविका निधि की पूरी व्यवस्था डिजिटल है। मैं बिहार की सभी माताओं और बहनों को बधाई देता हूं। इस अनोखी पहल के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार को भी शुभकामनाएं देता हूं। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
मेरी मां का राजनीति से क्या लेना-देना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे आज इस बात की पीड़ा है। मां ने मुझे देश सेवा के लिए रवाना किया था। हर मां चाहती है कि बेटा बड़ा हो। मेरे लिए कुछ करे। मेरी मां ने ऐसा नहीं सोचा। उन्होंने मुझे आपके लिए भेजा। मेरी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं है। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से लेना-देना नहीं। जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी मां को आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दीं। उन्होंने आगे कहा कि बारिश का मौसम आते ही मां घर को सही करवाती थी, ताकि छत ना टपके। मां बीमार हो फिर भी पता नहीं चलने देती थी। काम करती रहती थी। काम पर जाती थी। मां कभी कठिनाइयों का पता नहीं चलने नहीं देती थी। वो अपने लिए कभी कोई नई साड़ी नहीं खरीदती थी। एक-एक पैसा बचाती थी ताकि बच्चों के लिए कपड़े बनवा ले।
महिला सशक्तिकरण पर शुरू से जोर दिया : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीविका निधि का शुभारंभ कर रहे हैं। इस कार्य से स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदीयों को ऋण राशि प्राप्त करने में सुविधा होगी। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए 1 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी तो महिलाओं के लिए काम हुआ। उसके पहले वालों ने कोई कुछ काम नहीं किया। हमने महिला सशक्तिकरण पर शुरू से जोर दिया। साल 2013 से पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। 2006 में हमने विश्व बैंक से लोन लेकर स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया जिसका नाम हमने जीविका दिया।
मन की बात : प्राकृतिक आपदाएं ले रहीं परीक्षा- प्रधानमंत्री मोदी

