Monday, October 27, 2025

शाहरूख खान : राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिये मेरा एक ही हाथ काफी

Date:

शाहरूख खान

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान एक कार्यक्रम में मजाक करते नजर आए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिए मेरा एक ही हाथ काफी है। दरअसल फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लगने के बावजूद अभिनेता शाहरुख खान एक कार्यक्रम में न सिर्फ मजाक करते नजर आए बल्कि अपने बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो को लेकर भी अपने चिरपरचित अंदाज मे जवाब दिया।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहली बार अपने कंधे की चोट के बारे में बात की। इस महीने की शुरुआत में अपनी फिल्म जवान के लिए 2023 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले शाहरुख खान मुंबई में अपने बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में पत्रकारों से कहा। उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह सर्जरी के बाद जल्द ही ठीक हो जाएंगे और पुरस्कार लेने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने (बेटे के शो) द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू लॉन्च पर कहा, ”मेरे कंधे में चोट लग गई थी। मेरी एक छोटी सी सर्जरी हुई, असल में छोटी नहीं, बल्कि काफी बड़ी थी। अब इसे ठीक होने में एक-दो महीने लगेंगे।

राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिए मेरा एक ही हाथ काफी है। उन्होंने अपनी बांहें फैलाने वाले विशिष्ट पोज का जिक्र करते हुए कहा, ”दरअसल, मैं ज्यादातर काम एक हाथ से कर लेता हूं – खाना खाना, दांत साफ करना और सिर के पिछले हिस्से को खुजलाना। लेकिन मुझे एक चीज में दिक्कत होती है – आपका सारा प्यार बटोरने में। आर्यन के शो के कलाकारों से परिचय कराने वाले इस कार्यक्रम में नजर आए शाहरुख ने चोट की वजह से दाहिने हाथ में आर्म बैंड पहन रखा था। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर, 59 वर्षीय अभिनेता शाहरूख अपने बेटे के निर्देशन में बन रहे प्रोजेक्ट के बारे में मजाक करने से भी नहीं हिचके। उन्होंने कहा, ”जब आर्यन ने मुझे बताया कि वह बॉलीवुड पर एक शो करने जा रहे हैं जो कुछ अलग हटकर होगा, तो मैंने सोचा — क्या वह मन्नत के सीसीटीवी फुटेज यूट्यूब पर अपलोड करने वाला है? इसके बाद शाहरुख ने नये कलाकार की कुछ नया और अनोखा बनाने के लिए प्रशंसा की। यह सीरीज 18 सितंबर से स्ट्रीमिंग मंच पर नजर आएगी।

Aryan Khan : द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की पहली झलक आई सामने

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...