
मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। 90 के दौर के मशहूर एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरे चर्चा में है। बताया जा रहा है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी ने एक्टर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की।
अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और जोर देकर कहा कि कोई भी उन्हें उनके जैसा प्यार नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक में गोविंदा जिस तरह थे, वे उस तरह उन्हें मिस करती हैं। सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है। सुनीता ने कहा, मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में कोई नहीं जानेगा। मेरी तरह गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता है, ना कोई उसको इतना समझ सकता है।
वापस आजा चीची
सुनीता से जब पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन ज्यादा पसंद है? इस पर सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है। एक चंचल अपील के साथ। उन्होंने कहा, पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार। मेरा ची ची, तू आजा वापस…ची ची, आजा मेरे पास।
Nishaanchi : ऐश्वर्या ठाकरे हाई-ऑक्टेन क्राइम-ड्रामा में नजर आएंगी डबल रोल में

