Wednesday, September 17, 2025

नेपाल : हिंसा के दौरान राष्ट्रपति के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के बीच 4 मंत्रियों के इस्तीफे, प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Date:

नेपालकाठमांडू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी काठमांडू में फिर हिंसा भड़क उठी है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू होने के बाद भी हिंसा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। हालात ऐसे हैं कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवासों पर हमला किया है। मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के आवासों को निशाना बनाया गया है। इस बीच सरकार में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं। नेपाल में विरोध प्रदर्शन को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति पर गहरी चिंता के साथ नजर रख रहा है।

नेपाल
बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ओली ने कहा, मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं। हालांकि हमें विश्वास था कि हमारे बच्चे शांतिपूर्वक अपनी मागें रखेंगे, लेकिन विभिन्न निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा विरोध प्रदर्शन में घुसपैठ के कारण जो स्थिति पैदा हुई, उसके परिणामस्वरूप नागरिकों की दुखद जान गई…सरकार सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने के पक्ष में नहीं थी और इसके इस्तेमाल के लिए माहौल सुनिश्चित करेगी।

कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री ने दिया इस्तीफा

कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में नेपाली कांग्रेस के सांसद अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र पर सवाल उठाने और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के नागरिकों के प्राकृतिक अधिकार को मान्यता देने के बजाय व्यापक दमन, हत्याओं और बल प्रयोग के साथ जवाब दिया गया। जिससे देश लोकतंत्र के बजाय अधिनायकवाद की ओर बढ़ रहा है।

सुरक्षित जगहों पर ले जाए जा रहे बड़े नेता

आंदोलन के बीच जैसे ही शीर्ष नेताओं पर घरों पर हमले शुरू हुए, सुरक्षा बलों ने उन्हें हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैन्य और निजी हेलिकॉप्टर बार-बार बलुवतार और दूसरी जगहों पर उतरे हैं। अन्य जगहों पर मौजूद नेताओं को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हालांकि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

बालकोट स्थित पीएम ओली के आवास में लगाई गई आग

नेपाल के ललितपुर के भैसपति में हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए, जबकि हिमालयी देश में छात्रों के नेतृत्व में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी है। ओली फिलहाल बलवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हैं।

छात्रों को मत मारो जैसे लगे नारे

नेपालप्रदर्शनकारियों में अधिकांश छात्र शामिल थे, जिन्होंने सभा पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए छात्रों को मत मारो जैसे नारे लगाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। कर्फ्यू लागू होने से लोग घबरा गए और जरूरी सामान खरीदने के लिए किराने की दुकानों और दवा की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

बिहार में हाईअलर्ट : नेपाल के रास्ते 3 पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...