Monday, December 23, 2024

एक हफ्ते में 150 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम की धमकी, केंद्र ने ‘एक्स’ को दी वार्निंग

Date:

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) की तीव्र आलोचना की है। हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर फैलाए गए फर्जी बम खतरों से उचित तरीके से न निपटने के लिए सरकार ने इस प्लेटफॉर्म को चेतावनी दी है। पिछले आठ दिनों में 150 से अधिक उड़ानों को फर्जी धमकियां मिली हैं, जिसके चलते फ्लाइट की आवाजाही पर गंभीर असर पड़ा है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

इन फर्जी धमकियों से एयरलाइंस जैसे *अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा प्रभावित हुई हैं, जो दिल्ली से विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें भरती हैं। धमकियों के चलते कई उड़ानों की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने एक्स को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि एक्स की कार्रवाई से “अपराध को बढ़ावा” मिलता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि एक्स अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी सूचना को रोकने में असफल रहता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। सुरक्षा बलों ने संभावित खतरे के प्रति सतर्कता बरतते हुए हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

सरकार की इस कार्रवाई के बाद एक्स पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के फर्जी धमकी भरे संदेशों पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए ताकि यात्री सुरक्षित रह सकें और एयरलाइंस की गतिविधियों पर कोई असर न पड़े।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...