Tuesday, September 16, 2025

वोट-चोर-गद्दी छोड़ अभियान : रायगढ़ से भिलाई तक 16 से 18 सितंबर तक पदयात्रा

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट होंगे शामिल, कोरबा में आज मशाल रैली, कल तखतपुर, मुंगेली, बेमेतरा में होंगी सभाएं

Date:

वोट-चोर-गद्दी छोड़ अभियान

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। देशभर में मतदाता सूचियों में की गई गड़बडिय़ों और चुनाव निष्पक्षता कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से कोरबा व भिलाई तक 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत पदयात्रा करेगी। इस पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 3 दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ गए है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेसियों के हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इस दौरान कई जिलों में मीटिंग भी लेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि, देशभर में मतदाता सूचियों में की गई गड़बडिय़ों और चुनाव निष्पक्षता कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से भिलाई तक आज यानी 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत पदयात्रा करेगी। इस अभियान की शुरुआत रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा से होगी। इसी दिन कोरबा में मशाल रैली आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

कांग्रेस के कई दिग्गज होंगे शामिल

वोट-चोर-गद्दी छोड़ अभियाननेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि वोट-चोर-गद्दी छोड़ अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रमों के माध्यम से होगा। सचिन पायलट 16 सितंबर को झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में सचिन पायलट, डॉ चरण दास महंत, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव , ताम्रध्वज साहू, संसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

BJP-EC : वोटों की चोरी संविधान के साथ धोखा : राहुल गांधी

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...

government job : एमपी पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती

भोपाल (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। government job मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल...