रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। देशभर में मतदाता सूचियों में की गई गड़बडिय़ों और चुनाव निष्पक्षता कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से कोरबा व भिलाई तक 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत पदयात्रा करेगी। इस पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 3 दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ गए है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेसियों के हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इस दौरान कई जिलों में मीटिंग भी लेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि, देशभर में मतदाता सूचियों में की गई गड़बडिय़ों और चुनाव निष्पक्षता कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से भिलाई तक आज यानी 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत पदयात्रा करेगी। इस अभियान की शुरुआत रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा से होगी। इसी दिन कोरबा में मशाल रैली आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।
कांग्रेस के कई दिग्गज होंगे शामिल
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि वोट-चोर-गद्दी छोड़ अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रमों के माध्यम से होगा। सचिन पायलट 16 सितंबर को झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में सचिन पायलट, डॉ चरण दास महंत, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव , ताम्रध्वज साहू, संसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।