Thursday, August 7, 2025

Rishabh Pant : क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 12वीं के छात्रा की भरी फीस

छात्रा ने कहा- भगवान उनको अच्छी सेहत दें

Date:

Rishabh pant
छात्रा ज्योति का परिवार

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। धुरंधर क्रिकेटर Rishabh Pant ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की कॉलेज की पूरी फीस जमा की। जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है।
कर्नाटक के बिलगी तालुक के रबकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनाबूर मथ ने 12वीं की परीक्षा 83 प्रतिशत नंबरों से पास की। मगर आर्थिक तंगी के चलते आगे की पढ़ाई कर पाना उनके लिए मुश्किल था। ज्योति के पिता गांव में एक चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं। ज्योति का सपना आगे ग्रेजुएशन करने का था। लेकिन परिवार के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे। ऐसे में गांव के एक लोकल कॉन्ट्रैक्टर अनिल हुनशिकट्टी से मदद मांगी गई। अनिल ने न केवल दाखिले में मदद का वादा किया बल्कि आर्थिक सहायता की व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी ली। बेंगलुरु में मौजूद अपने दोस्तों से संपर्क करके अनिल ने ज्योति की स्थिति बताई। Rishabh Pant ऋषभ पंत से अच्छे संबंध होने के चलते, अनिल के दोस्तों ने उन्हें भी ज्योति के बारे में बताया। पंत ने बिना देरी किए मदद का हाथ बढ़ाया और 17 जुलाई को कॉलेज के खाते में सीधे 40,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इतने से ज्योति की पहले सेमेस्टर की फीस पूरी हो गई।

क्रिकेटर Rishabh Pant ऋषभ पंत की मदद पाने के बाद छात्रा ज्योति ने कहा, भगवान ऋषभ पंत को अच्छी सेहत दे। उनकी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आशा करती हूँ कि वह मेरे जैसे और भी गरीब छात्रों की मदद करते रहें। Rishabh Pant ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत और मां सरोज पंत हैं। उनकी एक बड़ी बहन साक्षी पंत भी हैं। 12 साल की उम्र से पंत वीकेंड पर अपनी मां के साथ दिल्ली आया करते थे ताकि सोनेट क्रिकेट एकेडमी में तारक सिन्हा से ट्रेनिंग ले सकें। Rishabh Pant इस दौरान वो अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरुद्वारे में ठहरा करते थे। दिल्ली की ओर से असम के खिलाफ अंडर-19 मैच के दौरान उनके करियर का टर्निंग पॉइंट आया। इस मैच की पहली इनिंग में 35 रन बनाकर वो टॉप स्कोरर बने। मैच की दूसरी इनिंग में पंत ने 150 रन बनाए थे। फरवरी 2016 में अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान ऋषभ पंत ने नेपाल के खिलाफ 18 बॉल में 50 रन बनाए थे।

2022 में ऋषभ पंत हुआ था कार एक्सीडेंट

ऋषभ पंत Rishabh Pant अपने घर रुड़की लौट रहे थे जब उनकी कार हरिद्वार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई और आग लग गई। दरअसल, गाड़ी ड्राइव करते हुए वे थक गए थे और नींद आ गई थी। यही दुर्घटना की मुख्य वजह बनी। पंत ने गाड़ी की शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला, तब तक कार आग से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उन्हें सिर पर दो कट, पीठ और पैर में चोटें और दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था।

Team india : स्वदेश लौटी टीम इंडिया, गौतम गंभीर बोले- बहुत खुश हूं

Share post:

Popular

More like this
Related

Jammu Kashmir : सीआरपीएफ की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 जवानों की मौत, 15 घायल

जम्मू कश्मीर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जम्मू-कश्मीर Jammu- Kashmir के उधमपुर...