Wednesday, September 17, 2025

Bihar : केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार में सीता मंदिर का किया भूमिपूजन

882 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य धाम, मुख्यमंत्री नीतिश ने किया अभिनंदन

Date:

बिहार (सीतामढ़ी) (AkhandBharatHNKP.Com)। अयोध्या राम मंदिर के बाद अब Bihar बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर परिसर के निर्माण की घडिय़ांं खत्म हो गई। ये मंदिर 882 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनेगा। Bihar  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। यह वही पवित्र स्थान है जिसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है। Bihar परियोजना का उद्देश्य इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूमिपूजन-शिलान्यास के बाद कहा कि मिथिलांचल-सीतामढ़ी ही नहीं, बिहार, देश और दुनिया के लिए यह शुभ दिन है। उन्होंने कहा माता सीता का जन्म जहां हुआ, उस पुनौराधाम मंदिर में यह काम हो रहा है। Bihar उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने इस धाम के विकास का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो एक बात बताना चाहता हूं कि यह जो हमारा मिथिलांचल है, यह मिथिला की ही संस्कृति नहीं है। यह भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है। Bihar  केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बिहारवासियों से ऐतिहासिक दिन है। दशकों का इंतजार खत्म हो गया। श्रीराम मंदिर की तरह ही माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है। उनकी जन्मस्थली पुनौरा धाम में आज भव्य शिलान्यास किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम के मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को हाथ उठाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहिए कि वह इस नई योजना का शिलान्यास कर रहे हैं। अयोध्या से सीतामढ़ी जाने का रास्ता बनवाने के लिए हाथ जोड़कर बधाई देना चाहिए। Bihar सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 से हम लगातार विकास कर रहे हैं। उसके पहले कहीं कुछ नहीं था। शाम के बाद कोई घर के बाहर नहीं जाते थे। जाने-आने का रास्ता नहीं था। हमलोगों को मौका मिला तो लगातार हर तरह से विकास किया।

बिहार सरकार मुफ्त में देगी बिजली

मुख्यमंत्री ने फ्री बिजली के साथ सामाजिक पेंशन योजना के पैसे बढ़ाए जाने और मानदेय बढ़ाए जाने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिजली पहले सब्सिडी में दे रहे थे। अब राज्य सरकार मुफ्त बिजली देने जा रही है। अपनी यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- यात्रा के दौरान यहां भी आए थे। जहां भी कोई दिक्कत-परेशानी है, उसका काम कराएंगे। Bihar अब 430 नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। 50 हजार करोड़ खर्च हो रहा है, ताकि सारे काम हो सकें। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार के लिए बहुत कुछ हो रहा है। Bihar बिहार के विकास में केंद्र सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया गया। इन्होंने जुलाई 24 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की। फिर सरकार बनने के बाद फरवरी 25 में जो बजट पेश हुआ तो मखाना बोर्ड से लेकर बाढ़ के नजरिए से कई काम कराने की घोषणा की गई। खेलो इंडिया गेम्स बिहार को भी दिया गया। हम तो केंद्र सरकार का नमन करते हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नमन करते हैं। हम इस कार्यक्रम में पधारे आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी का अभिनंदन करते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पूजा- अर्चना

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ मिलकर निर्माण स्थल पर भूमि पूजन और शिलापट्ट का अनावरण किया गया। Bihar अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का अभिनन्दन किया। Bihar इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अमित शाह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दी थी। Bihar शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज पूरे देश के लिए और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत शुभ और आनंदमय दिन है, जब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 8 महीने में 147 माओवादी मारे गए, 631 ने किया आत्मसमर्पण- केंद्रीय गृहमंत्री शाह

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...