Wednesday, September 17, 2025

दुर्ग में सेना के जवान से भिड़े पुलिसकर्मी

जवान के घर में लगे भगवा झंडे को हटवाने पहुंचे पुलिस वाले, मचा हड़कंप

Date:

दुर्ग (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मचानदूर गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक सेना के जवान और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जवान के परिजनों का आरोप है कि ईद के मौके पर पुलिस घर में लगे भगवा झंडे को हटवाने पहुंची और इस दौरान जवान के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और तूल पकड़ गया है।
मचानदूर चौकी थाना क्षेत्र के मचानदूर गांव में रहने वाली नेहा निषाद ने आरोप लगाया है कि दो पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और भगवान राम का झंडा जबरन हटाने की कोशिश की। इस दौरान उनके बेटे कौशल निषाद, जो आर्मी में पदस्थ हैं और छुट्टी पर घर आए हुए थे, उनसे झगड़ा किया गया। नेहा निषाद का कहना है कि पुलिसवालों ने उनके बेटे का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की और थाने ले जाने की धमकी भी दी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब हिंदू परिवारों को अपने घर पर धार्मिक प्रतीक लगाने के लिए किसी और समुदाय से इजाजत लेनी होगी। इस पूरे मामले के बाद बजरंग दल पीडि़त परिवार के समर्थन में सामने आया। संगठन के संयोजक आरोप लगाया कि मचानदूर गांव में करीब 40 से 50 मुस्लिम परिवार रहते हैं जबकि केवल दो हिंदू परिवार हैं और इन्हीं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

पुलिस ने की शुरू की जांच

मामला गरमाने के बाद दुर्ग के एएसपी अभिषेक सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि घटना मचानदूर चौकी क्षेत्र की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिन पुलिस कर्मियों पर आरोप लगे हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। साथ ही गांव में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है और इसके लिए राजस्व विभाग को पत्राचार किया गया है।

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...