Tuesday, December 24, 2024

अक्टूबर में ठंड की भविष्यवाणियां फेल:औसत तापमान सितंबर से 2º ज्यादा; मौसम विभाग का अनुमान- सर्दी में सामान्य से कम टेम्प्रेचर रहेगा

Date:

नई दिल्ली.देश के अधिकांश हिस्सों में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में औसत तापमान सितंबर के औसत तापमान से भी 2 डिग्री तक ज्यादा है। हल्की सर्दी की शुरुआत की बजाय गर्मी महसूस होने से आईएमडी समेत दुनियाभर की मौसम एजेंसियों की भविष्यवाणियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ला-नीना परिस्थितियां पैदा होने के अनुमान से कहा गया था कि इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, लेकिन अब तक ला-नीना नहीं बन सका है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग अब भी मान रहा है कि इस बार सर्दी में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं।

ला-नीना पर अमेरिकी एजेंसी एनओएए, ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी एबीएम से लेकर भारतीय मौसम एजेंसी आईएमडी ने अप्रैल में अनुमान लगाया था कि जून में ला-नीना विकसित होने की संभावना 85 फीसदी है। इसके बाद मानसून निकल गया, लेकिन ला-नीना नहीं बना। अब एजेंसियों का ताजा अनुमान है कि नवंबर के आखिर में ला-नीना बनने की संभावना 60% है।

ला-नीना या अल-नीनो इफेक्ट समुद्र के दो सिरों पर तापमान के बढ़ने या घटने से पैदा होता है। ला-नीना से भारत में अच्छी बारिश होती है अल-नीनो में इसका उल्टा होता है।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...