दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर 2024 तक तमिलनाडु के प्रवास पर रहेंगी। वे 28 नवंबर को राष्ट्रपति रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के शिक्षकों और छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगी। 29 नवंबर को राष्ट्रपति उदगमंडलम स्थित राजभवन में आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और नीलगिरी जिले के आदिवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। 30 नवंबर को राष्ट्रपति तिरुवरुर में तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।