
वाराणसी (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं operation vermilion ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो हमारी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगीं।
https://dainik.bhaskar.com/SRAuE8fzuVb
भारत पर वार करने वाला दुश्मन पाताल में भी नहीं बचेगा। operation vermilion ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वेदशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखीं। ड्रोन, मिसाइलें, एयर डिफेंस ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। operation vermilion पाकिस्तान में तो इतना खौफ है कि ब्रह्मोस की आवाज भी आ जाए तो पाकिस्तान को नींद नहीं आती है। पीएम ने अमेरिका का बिना नाम लिए टैरिफ पर भी बयान दिया। कहा- हम उन चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है। हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। हम संकल्प लें कि मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे।
सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की
हमारे घर में जो भी नया सामान आया, वो स्वदेशी ही होगा। ये जिम्मेदारी हर नागरिक को ही लेनी होगी। मैं दुकानदार भाइयों से आग्रह करता हूं, जब दुनिया इस तरह की अस्थिरता से गुजर रही है तो हम सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। पीएम ने 54 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। operation vermilion इस दौरान उन्होंने काशी में 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। यह मोदी का प्रधानमंत्री रहते 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा है।
सपा सरकार में यूपी में निवेशक आने से डरते थे
योगी सरकार में यूपी के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सपा की सरकार में अपराधियों की वजह से निवेशक आने से डरते थे अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं है। दुनिया में अर्थव्यवस्था अस्थिर है। operation vermilion आज दुनिया में अस्थिरता का माहौल है। दुनिया के देश अपने अपने हित पर फोकस कर रहे हैं। भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना है।
मिसाइलों की दहशत से दुश्मन थर्राए
पीएम मोदी ने कहा- हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, हमारी स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलों की दहशत भारत के हर दुश्मन के अंदर भर गई है। operation vermilion मैं यूपी का सांसद हूं। मुझे खुशी है कि वे ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में भी बनेंगी। लखनऊ में बनाए जाने का काम शुरू हुआ है। आने वाले समय में यूपी में बने हथियार भारतीय सेनाओं की ताकत बनेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर operation vermilion को कांग्रेस ने कहा तमाशा
कांग्रेस ने operation vermilion ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर को कोई तमाशा कह सकता है? हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंदूर का बदला… तमाशा कहने की ये हिम्मत…ये निर्लज्जता कांग्रेस ने की। वोटबैंक और तुष्टीकरण की इस राजनीति में सपा भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा? अब बताइए, मैं फोन करके इनसे पूछूं।
अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी
उन्होंने कहा कि हमारा देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। operation vermilion अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं। लक्ष्य का आधा काम पूरा कर लिया। ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे। सरकार के ड्रोन दीदी अभियान ने लाखों लोगों की आय बढ़ाई है।
operation vermilion: राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी हद तक जाएगा