Wednesday, September 17, 2025

एशिया कप 2025 : आर अश्विन ने टूर्नामेंट के स्टैंडर्ड पर उठाया सवाल

बोले- भारत को अपनी ए टीम भेजनी चाहिए

Date:

एशिया कप 2025दुबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए ग्रुप-बी के मुकाबले के साथ हो गया जिसमें पहले मैच को अफगान टीम ने 94 रनों से अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज पूल-ए में यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर 10 सितंबर को होने वाले मैच के साथ करेगी। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप टूर्नामेंट के स्टैंडर्ड पर सवाल उठाया है, जिसमें उनका मानना है कि भारत को अपनी ए टीम भेजनी चाहिए थी।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप को लेकर बात करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में शामिल कर इसे एफ्रो-एशिया कप जैसा बनाया जा सकता है जिससे टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा। अभी जो देखने को मिल रहा है उसमें भारत को ए टीम को भी शामिल करना चाहिए ताकि मुकाबले को बेहतर देखने को मिले। हमने बांग्लादेश टीम को लेकर बात तक नहीं की क्योंकि उनके बारे में बात करने को कुछ है ही नहीं, ये टीमें भारत का सामना कैसे कर पाएंगी। आमतौर पर टी-20 मैच रोमांचक होते हैं, लेकिन इस एशिया कप में भारत शायद इसे एकतरफा बना देगा। ये 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए टूर्नामेंट कोई बड़ा पैमाना नहीं है। अगर भारत 170 से अधिक का स्कोर बनाता है तो उसका पीछा करना आसान नहीं होगा।

संजू सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार एशिया कप 2025 में खेलने पहुंची है, जिसमें सभी की नजरें यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई हैं, जिसमें शुभमन गिल का जहां अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में आना तय माना जा रहा है तो वहीं संजू सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं इसको लेकर भी अभी काफी चर्चा देखने को मिल रही है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं जो लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

Asia Cup 2025 : यशस्वी के नहीं चुने जाने पर भड़के रविचंद्रन अश्विन

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...