Monday, August 4, 2025

झालावाड़ स्कूल हादसा मामले में राहुल गांधी की मांग, बोले- दोषियों को दी जाए कड़ी सजा

राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से 7 बच्चों की हुई थी मौत

Date:

नई दिल्ली (AkhandBharatHNKP.Com)। कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से हुई सात बच्चों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राहुल गांधी ने मामले की जांच किए जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए। इस हादसे में कान्हा (छह), पायल (12), हरीश (आठ), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक और मीना (12) की मौत हो गई।
इसके अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, ”राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है। गांधी ने कहा, ”मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, जर्जर विद्यालयों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया जिसके कारण इन मासूमों की जान चली गई। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे। क्या भाजपा सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है उन्होंने कहा, ”इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चले जाना बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा, ”शिकायतें मिलने के बावजूद जो सरकार देश के भविष्य- हमारे बच्चों के विद्यालयों की छत की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह विकसित भारत के बड़े-बड़े सपने दिखाती है। खरगे ने कहा कि बीते दिन की एक खबर के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में इतना पानी भर गया कि खुद शिक्षकों को नर्सरी के बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज खबर आई है कि जोधपुर में एक स्कूल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बच्चे नीम के पेड़ के नीचे पढऩे को मजबूर हैं।

Share post:

Popular

More like this
Related

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...

MCB : नए जिले के साथ नई परेशानी झेलने को मजबूर एमसीबी के लोग

चिरमिरी (AkhandBharatHNKP.Com)। नए जिले के साथ MCB मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी...