Wednesday, September 17, 2025

21 सितंबर से भारतीय रेलवे चलाएगा 150 स्पेशल ट्रेनें

सबसे ज्यादा 48 ट्रेन साउथ सेंट्रल रेलवे से

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। त्योहारों के नजदीक आते ही दीपावली से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। जिससे यात्रियों घर आने-जाने में आसानी होगी। 21 सितम्बर से 30 नवंबर के बीच भारतीय रेलवे 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगी जो कुल 2 हजार 24 फेरे लगाएगी। इनमें से सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाएंगी और 684 फेरे लगाएंगी। वहीं, बिहार रूट पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 ट्रेनें चलाएगा, जो 588 फेरे लगाएंगी।

भारतीय रेलवे
साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्थानों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करेंगी। वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी। ईस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें कुल 198 फेरे लगाएंगी। इनसे कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा के लोगों को सुविधा मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे भी इस फेस्टिवल सीजन में 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को लेकर जाएंगी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे रेलवे स्टेशनों से 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें कुल 66 फेर लगाएंगी। भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे), रांची, टाटानगर (साउथ ईस्टर्न रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या : रेलवे

भारतीय रेलवे ने इससे पहले त्योहारों के मौके पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। ऐसे में इस बार भी कई और ट्रेनों का ऐलान किया जाएगा। भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में कई अन्य स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया जाएगा। खासकर ईस्ट सेंट्रल रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई अन्य ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।

किस रूट पर कितनी ट्रेनें?

  • साउथ सेंट्रल रेलवे- 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट)
  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर रूट)
  • ईस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा रूट)
  • वेस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट)
  • दक्षिण रेलवे- (चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की 1052 एलएचबी कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...