Wednesday, September 17, 2025

यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर सहित 213 पदों पर निकाली भर्ती

एज लिमिट 50 साल, फीस 25 रुपए

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर सहित 213 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नाम

पदों की संख्या

एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट5
एडिशनल लीगल एडवाइजर18
असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट01
डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट02
डिप्टी लीगल एडवाइजर12
लेक्चरर15
मेडिकल ऑफिसर125
अकाउंट ऑफिसर32
असिस्टेंट डायरेक्टर3

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

पद के अनुसार लॉ की डिग्री, वर्क एक्सपीरियंस, उर्दू में पीजी के साथ बीएड की डिग्री, एमबीबीएस की डिग्री, सोशल वर्क या सोशियोलॉजी या इकोनॉमिक्स या एंथ्रोपोलॉजी या सोशल एंथ्रोपोलॉजी या अप्लाईड एंथ्रोपोलॉजी या स्टैटिक्स या साइकोलॉजी या जियोग्राफी या मैथ्स में मास्टर डिग्री।

एज लिमिट 

  • अधिकतम 50 साल
  • विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस  

  • महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क दिव्यांग : नि:शुल्क
  • अन्य : 25 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस 

इंटरव्यू के बेसिस पर

सैलरी  

  • लेवल – 8 से लेवल – 13 के अनुसार

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...