Monday, October 27, 2025

दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के 737 पदों पर निकली भर्ती

फीस 100 रुपए, 12वीं पास करें अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों के 700 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स 

कैटेगरी का नामपदों की संख्या
यूआर351
ईडब्ल्यूएस73
ओबीसी170
एससी87
एसटी56

योग्यता  

  • 12वीं पास
  • हैवी मोटर व्हीकल चालने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस।

शारीरिक योग्यता 

  • हाइट : 170 सेमी, ( चयन आरक्षितों को नियमों के मुताबिक 5 सेमी छूट)
  • सीना : 81 सेमी से 85 सेमी तक। 4 सेमी फूलना चाहिए।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 30 साल
  • एससी/एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी : 3 साल की छूट
  • एक्स सर्विसमैन : 3 साल की छूट
  • स्पोर्ट्सपर्सन : 5/10 साल की छूट

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • स्किल/ट्रेड टेस्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी 

  • 21700- 69100 रुपए प्रतिमाह

फीस  

  • सामान्य, ओबीसी पुरुष : 100 रुपए
  • महिला, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Delhi Police Constable Driver-Male In Delhi Police Examination-2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो कैप्चर करें।
  • कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रखें।

SSC Jobs : ग्रेजुएट युवाओं के लिए सीधी भर्ती, मिलेंगे 40,000 रुपये महीना

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...