Sunday, October 26, 2025

ISRO में इंजीनियर के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1.77 लाख तक

महिलाओं को फीस में छूट

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) समेत अलग-अलग स्पेस सेंटर्स के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार vssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी।

ISRO

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक में 65% और एमई/एमटेक में 60% अंक (सभी सेमेस्टर का औसत) होने चाहिए।
  • केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 31.05.2013 से पहले एएमआईई के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

एज लिमिट 

  • 06 अक्टूबर 2025 तक अधिकतम 30 साल।
  • सेवारत केंद्र सरकार के कर्मचारी, पूर्व सैनिक, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (PwBD) भारत सरकार के आदेशों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी

  • पे-लेवल 10 के अनुसार 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
  • इसके अलावा अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

फीस 

  • सामान्य : 250 रुपए
  • महिला, एससी, /भूतपूर्व सैनिक [EX-SM] और दिव्यांगजन (PwBD) उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • रिटन टेस्ट के बेसिस पर

ऐसे करें आवेदन  

  • उम्मीदवार vssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • यहां साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • ऑनलाइन फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

Government Job : ISRO में 96 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...