नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) समेत अलग-अलग स्पेस सेंटर्स के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार vssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक में 65% और एमई/एमटेक में 60% अंक (सभी सेमेस्टर का औसत) होने चाहिए।
- केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 31.05.2013 से पहले एएमआईई के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
एज लिमिट
- 06 अक्टूबर 2025 तक अधिकतम 30 साल।
- सेवारत केंद्र सरकार के कर्मचारी, पूर्व सैनिक, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (PwBD) भारत सरकार के आदेशों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
सैलरी
- पे-लेवल 10 के अनुसार 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
- इसके अलावा अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
फीस
- सामान्य : 250 रुपए
- महिला, एससी, /भूतपूर्व सैनिक [EX-SM] और दिव्यांगजन (PwBD) उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
- रिटन टेस्ट के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार vssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- यहां साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

