नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025-26 के लिए 1130 से ज्यादा पदों पर मिड-करियर प्रोफेशनल्स की भर्ती की योजना जारी की है। UPSC इसका मकसद सरकारी तंत्र में विशेषज्ञता लाना और ऐसे अनुभवी लोगों को मौका देना है जो अब तक यूपीएससी की पारंपरिक परीक्षाओं से नहीं जुड़े थे।
मिड-करियर प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका
इस भर्ती मुहिम से UPSC यूपीएससी उन लोगों को सरकार का हिस्सा बनने का मौका देगा, जिनके पास अपने क्षेत्र की गहरी समझ और वर्क एक्सपीरियंस है। इसका मकसद सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन में विशेषज्ञता और गुणवत्ता लाना है, ताकि नीतियां जमीन से जुड़ी और व्यावहारिक बन सकें। इसके अलावा, यूपीएससी अब प्रोफेशनल बॉडीज, इंडस्ट्री एसोसिएशनों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सीधा संवाद बना रहा है, ताकि इन भर्तियों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचे। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा तो हर साल सुर्खियों में रहती है, लेकिन मिड-करियर भर्तियां अक्सर बिना चर्चा के रह जाती हैं। UPSC नतीजा यह होता है कि कई जरूरी और विशेषज्ञ पदों के लिए कम आवेदन आते हैं। UPSC यही कारण है कि अब इन भर्तियों की जानकारी प्रोफेशनल बॉडीज, इंडस्ट्री एसोसिएशनों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाई जाएगी। रुचि रखने वाले संस्थानों को भर्ती से जुड़ी जानकारी या रिक्तियों की जानकारी हासिल करने के लिए आयोग को ईमेल आईडी- ra-upsc@gov.in पर ईमेल करना होगा।
SSC Jobs : ग्रेजुएट युवाओं के लिए सीधी भर्ती, मिलेंगे 40,000 रुपये महीना