Monday, October 27, 2025

Rasha Thadani : राशा थडानी ने रेस्क्यू किया आवारा कुत्ता व बिल्ली

कहा- बारिश में हाईवे पर बेसहारा छोड़े गए थे, पिछले मालिकों ने पीटा था

Date:

Rasha Thadani

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी Rasha Thadani  अब पापुलर हो चुकी है। बता दें कि राशा थडानी Rasha Thadani ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक बाद राशा थडानी ने एनिमल एडॉप्शन पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने 2 कुत्ते और 1 बिल्ली रेस्क्यू कर गोद ली है, जिससे उनकी जिंदगी बदल चुकी है।
Rasha Thadani राशा थडानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्ट्रे डॉग्स की तस्वीरों के साथ लिखा है, एल्सा, आजाद और बिल्लू की कहानी। इस साल की शुरुआत में, हमने अपने दिल और घर के दरवाजे दो खूबसूरत आत्माओं आजाद और एल्सा के लिए खोले। ये पिल्ले बारिश में हाईवे पर बेसहारा छोड़ दिए गए थे। नाजुक और डरे हुए, इन्हें बचाया गया और अब ये हमारे साथ सुरक्षित और प्यार से रह रहे हैं। ये हमें हर दिन याद दिलाते हैं कि गोद लेना जिंदगियां बचा सकता है। आगे उन्होंने लिखा है, जब एल्सा पहली बार हमारे पास आई थी, तो वह इतनी कमजोर थी कि उठ भी नहीं पाती थी, ज्यादातर समय लेटी रहती थी। आजाद को उसके पहले मालिक ने मारा-पीटा था, यह साफ झलकता था उसके चलने के अंदाज से। उसकी रीढ़ इतनी झुक गई थी कि वह अपनी पीठ जमीन से उठाने में भी मुश्किल महसूस करता था। लेकिन अब दोनों आजाद होकर दौड़ते हैं, खेलते हैं, खिलौनों से मस्ती करते हैं और जब भी हम घर लौटते हैं तो हिलती हुई पूंछों से हमारा स्वागत करते हैं।
Rasha Thadani राशा थडानी ने आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, और फिर है बिल्लू, वह एक-आंखों वाली बिल्ली का बच्चा, जो एक दिन अचानक ऑफिस में चली आई। देखभाल, टीकाकरण और दवाइयों के साथ, अब वह एक चंचल और ऊर्जावान साथी बन गई है, जो हर दिन हमें हंसाती और व्यस्त रखती है। थोड़ा सा प्यार, देखभाल और दया बहुत लंबा सफर तय कर सकती है। गोद लें, खरीदें नहीं। राशा थडानी की ये पोस्ट तब सामने आई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजे जाने का आदेश दिया है।

शाहरूख खान : राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिये मेरा एक ही हाथ काफी

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...