Monday, October 27, 2025

Heavy rain in mumbai : नदियां उफान पर, अब तक 6 की मौत

मुख्यमंत्री फडणवीस बोले- अगले 48 घंटे बेहद अहम

Date:

Heavy rain in mumbai

मुंबई (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। Heavy rain in mumbai मुंबई में बारिश से जन- जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोगों को बचाया गया है। भारी बारिश के कारण बाढ़, सड़कें जाम होने और फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है।  सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा है कि आगामी 48 घंटे बेहद अहम हैं, वे सावधानी बरतें। प्रशासन भी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। सीएम ने बताया कि नांदेड़ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों से 290 से अधिक लोगों को बचाया गया है। क्षेत्र में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और सेना को तैनात किया गया है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और मानसूनी हवाओं के तेज होने के कारण मूसलाधार बारिश हुई। अगले दो दिनों तक मुंबई सहित कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि लगातार बारिश से राज्य में लगभग 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। बारिश थमने के बाद नुकसान का आकलन शुरू किया जाएगा। Heavy rain in mumbai मुंबई में बारिश गढ़चिरौली में लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और संपर्क बाधित हो गया है। पर्लकोटा नदी के उफान पर आने के कारण भामरागाड तालुका के 50 से अधिक गांव संपर्क से कटे हुए हैं। इसके चलते भामरागा-अल्लापल्ली राजमार्ग को बंद करना पड़ा। वहीं कोडपे गांव का 19 वर्षीय युवक उफनती नदी पार करते समय बह गया। भूस्खलन के कारण कोल्हापुर-रत्नागिरी राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा। भूस्खलन और गांव के मार्गों में बाढ़ आने के कारण महाड और नागोथाने में सड़क संपर्क बाधित हो गया है।

नदियां उफान पर,11,500 क्यूसेक छोड़ा गया पानी

लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राधानगरी बांध से भारी जल प्रवाह के बाद भोगवती नदी में 11,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे पंचगंगा नदी इस मौसम में पांचवीं बार खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। चंदोली बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से वार्ना नदी में जल स्तर बढ़ गया है और कोल्हापुर के निचले इलाकों के गांवों को सतर्क कर दिया गया है। Heavy rain in mumbai मुंबई में बारिश अधिकारियों ने बताया कि कोयना बांध से कोयना नदी में नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है तथा सतारा जिले के कराड जैसे प्रमुख शहरों को नदियों के जल स्तर में संभावित वृद्धि के बारे में सतर्क कर दिया गया है। कोंकण के रोहा तालुका में सोमवार को 160 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। यहां कुंडलिका और सावित्री नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक आवश्यक न हो, वे घरों के अंदर ही रहें। संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की बचाव टीमें तैनात की गई हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लगातार बारिश के कारण कोंकण और विदर्भ की नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है।

नांदेड़ में सात लोग बाढ़ में बहे, तीन को बचाया गया

नांदेड़ जिले में ऑटोरिक्शा और कार में सवार सात लोग बाढग़्रस्त सड़क पर बह गए। स्थानीय बचाव दल तीन पुरुषों को बचाने में सफल रहे हैं, जबकि एक पुरुष और तीन महिलाओं की तलाश जारी है। मुजखेड़-उदगीर रोड पर हादसा हुआ। अफसरों ने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों से 293 लोगों को बचाया गया है। एसडीआरएफ की टीमों ने चार गांवों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बचाव अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। अफसरों ने कहा कि रावनगांव से कम से कम 225 लोगों को, भिंगोली से 40 लोगों को, बसवाड़ी से 10 लोगों को और हसनाल से आठ लोगों को निकाला गया। भारतीय सेना की एक इकाई ने बाढ़ प्रभावित लोगों के इलाज के लिए एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया है।Heavy rain in mumbai

Pakistan : पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 214 की मौत

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...