
रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला बॉक्सर सना माचू को भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। World Boxing Championships उन्होंने कहा कि सना का चयन न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। बिलासपुर रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ सना माचू अब इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाली World Boxing Championships विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की बेटियों की बढ़ती प्रतिभा, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सना अपने दमदार प्रदर्शन से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगी और आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा बनेंगी। World Boxing Championships मुख्यमंत्री ने सना को चैंपियनशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सीसीटीसी के पद पर हैं पदस्थ
महिला बॉक्सर सना माचू वर्तमान में बिलासपुर रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं। सना ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बल पर खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है। अब वह World Boxing Championships विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेरेंगी।