Friday, October 31, 2025

SBI में ऑफिसर के 103 पदों पर निकली भर्ती

सैलरी 11 लाख मासिक तक, एज लिमिट 50 साल

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार recruitment.sbi.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स  

पद का नामपदों की संख्या
हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च)1
जोनल हेड (रिटेल)4
रीजनल हेड7
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीड19
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट22
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर46
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (मैनेजर)2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)2

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • पद के अनुसार ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए, सीएफए, एमबीए, पीजीडीएम की डिग्री।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 25 साल
  • अधिकतम : 50 साल

फीस 

  • यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • मेरिट लिस्ट

सैलरी

पद का नामसालाना सैलरी
हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च)135.00 लाख
जोनल हेड (रिटेल)97.00 लाख
रीजनल हेड66.40 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीड51.80 लाख
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट44.50 लाख
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर27.10 लाख
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (मैनेजर)30.10 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)20.60 लाख

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.sbi.bank.in पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म प्रिव्यू करके सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल : राहुल गांधी

नालंदा (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...