Friday, March 28, 2025

स्कूटी रोकी, पैर छुए और…दिवाली के दिन खूनी खेल, CCTV वीडियो में देखिए कब क्या हुआ

Date:

नई दिल्ली: दिवाली की रात यमुनापार के शाहदरा जिला स्थित फर्श बाजार में अनहोनी हो गई। दीपावली मना रहे चाचा-भतीजे पर दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना में चाचा और भतीजे की मौत हो गई तो वहीं बेटा घायल बताया जा रहा है। घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है।

कैसे हुई पूरी घटना, जानिए आंखों-देखा हाल
दिल्ली के शाहदरा जिले के फर्श बाजार स्थित एक मकान के बाहर पिता-पुत्र दिवाली मना रहे थे। तभी स्कूटी से दो शख्स उनके पास आए। उनमें से एक ने मृतक आकाश का पैर छुआ। इसके बाद उसके साथ वाला साथी स्कूटी से उतरकर साथ में खड़ा हो गया। पिता-पुत्र और वो दोनों आरोपी के बीच बातचीच शुरू हो गई। बातचीत के तुरंत बाद आकाश घर के अंदर गए, तभी दो में से एक शख्स ने पैंट की जेब से रिवॉल्वर निकाला और अंदर गए आकाश और उनके भतीजे पर गोली चला दी।

जमीनी विवाद का है मामला
फायरिंग का शोर सुनकर घरवालों ने चीख-पुकार मचा दी। इसके बाद बदमाश वहां से चंपत हो गए। बेटे ने उनका पीछा भी किया लेकिन उसे भी गोली मारतर घायल कर दिया। भतीजे की पहचान 17 साल के ऋषभ के रूप में हुई है। परिवार और प्रत्यक्षदर्शीयों ने पुलिस को बताया की दो हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे। आगे की पूछताछ में पता चला की जमीन विवाद में यह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक युवक की मां ने एक हमलावर को पहचान भी लिया है। दीपावली पर हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, घायल का इलाज चल रहा है। आरोपियों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी।

Share post:

Popular

More like this
Related

500 में सिलेंडर तो दिया नहीं और शराब से कमाई बढ़ा रही सरकार – ज्योत्सना महंत

कोरबा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार...