इन दिनों बॉलीवुड में एक नई लव स्टोरी बन रही है। यह लवस्टोरी है, सुहाना खान और अगस्तय नंदा की। अब तक इनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाह ही उड़ी है। लेकिन एक बॉलीवुड दीवाली पार्टी में यह दोनों साथ शामिल हुए। जिससे इनके रिश्ते की अफवाह सच में बदलती हुई नजर आ रही है।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के बीच एक नया रिश्ता बन रहा है। लंबे समय से यह अफवाह सुनने में आ रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में दोनों ने अभी तक खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालिया बॉलीवुड दिवाली पार्टी में यह दोनों एक साथ एक कार में बैठकर आए। इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर लोग इनके रिश्ते को कंफर्म करने में व्यस्त हो गए।