Sunday, August 10, 2025

Rakshabandhan Festival : रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक : सीएम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर की बहनों ने बांधी राखी

Date:

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया में Rakshabandhan Festival रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित बहनों ने Rakshabandhan Festival राखी बांधकर आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना की हितग्राही दीदियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएँ, मितानिन और स्व-सहायता समूह की बहनों ने भी मुख्यमंत्री की कलाई पर Rakshabandhan Festival राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की।

https://dprcg.gov.in/post/1754743554/Raipur-Sisters-of-Jashpur-tied-Rakhi-to-Chief-Minister-Shri-Sai

सीएम साय ने कहा कि यह Rakshabandhan Festival पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, स्नेह और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और पीएम मोदी की गारंटी का अर्थ है—वादा पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी एवं उद्यानिकी कॉलेज, 200 बिस्तरों का अस्पताल और बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए हर्राडांड (कुनकुरी) में प्रदेश का पाँचवाँ पावर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जशपुर के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उपेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ और हितग्राही महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

पत्रकार बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी

Rakshabandhan Festival
महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी

रक्षाबंधन Rakshabandhan Festival के अवसर पर पुलिस लाइन हेलीपैड में उपस्थित पत्रकारिता जगत से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बाँधकर उनके दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकार बहनों के स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें Rakshabandhan Festival रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं। सीएम सभी बहनों के सुखमय, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि यह पवित्र बंधन उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ निभाने की शक्ति प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित, बोले- स्वच्छता हम सभी की है जिम्मेदारी

Share post:

Popular

More like this
Related

Operation Vermilion : हम चेस खेल रहे थे, हमें पता नहीं था कि अगला कदम क्या होगा : आर्मी चीफ

चेन्नई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास...