Thursday, August 7, 2025

Team india : स्वदेश लौटी टीम इंडिया, गौतम गंभीर बोले- बहुत खुश हूं

Date:

नई दिल्ली (AkhandBharatHNKP.Com)। Team india भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरिज में 2-2 से बराकर करने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है। जीत के बाद टीम इंडिया ने कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया। Team india  इंडिया के खिलाडिय़ों ने अपने परिवारों के साथ समय बिताया और अलग-अलग बैचों में भारत के लिए रवाना हो गए। मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी फ्लाइट से दुबई पहुंचे, जहां से वे अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगे। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में कुछ दिनों के लिए रुक गए हैं।
हालांकि मैच खत्म होने के करीब चार घंटे बाद अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को लंदन की सड़कों पर अपने परिवारों के साथ घूमते हुए देखा गया। कुलदीप यादव, जिन्हें सीरीज में मौका नहीं मिला, पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला के साथ नजर आए। वहीं जसप्रीत बुमराह को पहले ही आराम के कारण टीम से रिलीज कर दिया गया था। Team india सीरीज काफी लंबी और थकाऊ रही। खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ या अकेले समय बिता रहे थे। ज्यादातर खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं, कुछ छुट्टियां मना रहे हैं।Team india अब टीम इंडिया की अगली चुनौती अगले महीने यूएई में एशिया कप होगी।

वॉशिंगटन सुंदर बने इम्पैक्ट प्लेयर

Team india  पांचवें टेस्ट में भारत की 6 रन से रोमांचक जीत के बाद वॉशिंगटन सुंदर को सीरीज का इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया। इस दौड़ में मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भी थे, लेकिन सुंदर के प्रदर्शन ने उन्हें सबसे आगे रखा। सीरीज में सुंदर ने लगातार चार टेस्ट खेले। उन्होंने कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शानदार शतक शामिल था।Team india  गेंदबाजी में भी उन्होंने 7 विकेट लिए। तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स पर उन्होंने बेन स्टोक्स, जो रूट और जेमी स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया और 4 विकेट झटके। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने जडेजा के साथ पांच सेशन तक बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया। वहां उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। लंदन में आखिरी टेस्ट में सुंदर ने टी-20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए 53 रन (46 गेंद) बनाए। Team india   उनकी पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जिससे भारत को दूसरी पारी में 396 रन तक पहुंचने में मदद मिली और इंग्लैंड के सामने 374 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा हुआ। ड्रेसिंग रूम में हुई मेडल सेरेमनी के दौरान रवींद्र जडेजा ने खुद सुंदर का नाम लिया और गले लगाकर उन्हें मेडल दिया।

गंभीर बोले, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया

Team india
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। Team india मुझे लगता है लड़कों ने यह जीत पूरी तरह से डिजर्व की। पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। किसी एक का नाम लेना मुश्किल है, शुभमन, सिराज, सभी ने शानदार क्रिकेट खेला है।Team india  शुभमन की कप्तानी पर गंभीर बोले, उसने बेहतरीन काम किया है और आगे भी भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करता रहेगा।

Team India’s head coach Gautam Gambhir said, I am very happy. Team India, I think the boys fully deserved this victory. The whole team has performed brilliantly. It is difficult to name one person, Shubman, Siraj, everyone has played great cricket. On Shubman’s captaincy, Gambhir said, he has done a great job and will continue to do well for Indian cricket.

Oval Test : भारत की रोमांचक जीत, टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर

Share post:

Popular

More like this
Related

Rishabh Pant : क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 12वीं के छात्रा की भरी फीस

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। धुरंधर क्रिकेटर Rishabh Pant ऋषभ...