Sunday, October 26, 2025

Australia vs South Africa : हेड और मार्श की जोड़ी ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद 400+ का स्कोर बनाया, साउथ अफ्रीका को दिया 432 रन का टारगेट

Date:

Australia vs South Africa

ग्रेट बैरियर रीफ एरीना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Australia vs South Africa साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेला जा रहा है। Australia vs South Africa  ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 432 रन का टारगेट दिया है। टीम ने 10 साल बाद वनडे में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले, 4 मार्च 2015 को पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे है। Australia vs South Africa इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम था। तीसरे वनडे मैच में मार्श और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 250 रन की पार्टनरशिप हुई। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 2003 में इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के बीच 200 रन की पार्टनरशिप हुई थी। उससे पहले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच 2001 में 193 रन की साझेदारी हुई थी।

ओपनिंग साझेदारी

  • 201* – ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), मैके, 2025
  • 200 – विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), द ओवल, 2003
  • 193 – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (भारत), जोहान्सबर्ग, 2001
  • 193 – शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), जोहान्सबर्ग, 2004

पांचवी बार 250 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप

इसके साथ ही इन दोनों खिलाडिय़ों ने एक और बड़ा कारनामा किया। Australia vs South Africa आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने 250 या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 284 रनों की है। 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड के बीच 269 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

250 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी

  • 284 – ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
  • 269 – ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2022
  • 259 – मिचेल मार्श और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2022
  • 258* – एरोन फिंच और डेविड वार्नर बनाम भारत, वानखेड़े, 2020
  • 250 – ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैके, 2025*

मार्श व हेड ने लगाया शतक

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया है और वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के साथ आठवीं बार ऐसा हुआ है जब एक ही मैच में उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। Australia vs South Africa इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 142 रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए।

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...