Tuesday, September 16, 2025

एशिया कप 2025 : भारत- पाकिस्तान के मैच पर मचा घमासान

भारतीयों की जान अधिक कीमती या पैसा, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने सार्वजनिक बहिष्कार करने की अपील की

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। पांच महीने पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद इस मुकाबले को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने इसकी आलोचना की है। विपक्षी दलों ने इसे पीडि़तों और बॉर्डर पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों का अपमान बताया है।
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम की पत्नी ने एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का सार्वजनिक बहिष्कार करने की अपील की है। ऐशन्या ने मैच आयोजित करने के फैसले को बेहद असंवेदनशील बताया और बीसीसीआई पर पीडि़त परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा बीसीसीआई के लिए उनकी शहादत का कोई मूल्य नहीं है। शायद इसलिए कि उन लोगों ने अपने किसी को नहीं खोया। उन्होंने जनता से सीधे अपील की, इस मैच का बहिष्कार करें, इसे टेलीविजन पर न देखें।

खेल और खून साथ-साथ कैसे : उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभक्ति का व्यवसायीकरण कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। अगर खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, तो खेल और खून साथ-साथ कैसे बह सकते हैं? युद्ध और खेल एक साथ कैसे हो सकते हैं? यह बकवास है। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा, पीएम मोदी ने देशभक्ति का व्यापार किया है, उन्होंने देशभक्ति का व्यवसायीकरण कर दिया है। और कल वे एक मैच आयोजित कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इससे मिलने वाला पैसा चाहिए; उन्हें दान चाहिए। उन्हें परवाह नहीं कि देश को नुकसान हो या लोग मरें, उन्हें कोई परवाह नहीं। वे बेफिक्री से खेलते रहेंगे और फिर भी हमें देशभक्ति सिखाते रहेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया सवाल

 

एशिया कप 2025 एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मजहब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते। ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा, हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से बीसीसीआई को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़, 3000 करोड़ हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये बीजेपी को बताना चाहिए। हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे।

एशिया कप 2025 : आर अश्विन ने टूर्नामेंट के स्टैंडर्ड पर उठाया सवाल

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...