Wednesday, September 17, 2025

मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने नोएडा से पकड़ा, बिहार का रहने वाला है आरोपी, पूछताछ शुरू

Date:

मुंबई
आरोपी अश्विन कुमार सुप्रा

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। मुंबई में गणेश उत्सव के बीच ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश के नोएडा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 50 साल के आरोपी का नाम अश्विन कुमार सुप्रा है। बिहार के पटना का रहने वाला है और पिछले 5 साल से नोएडा में रह कर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम करता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुप्रा ने नोएडा से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करके मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए धमकी भेजी थी। इस धमकी में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकवादी मुंबई में घुस आए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के साथ बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे हैं। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। मुंबई के जॉइंट कमिश्नर ने गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से संपर्क किया। इसके बाद जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) और स्वाट टीम को तुरंत कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया। महज 4-5 घंटों में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 79 में एक रिहायशी सोसाइटी से सुप्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया, जिससे धमकी भेजी गई थी। यह धमकी गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर आई थी, जब शहर में गणेश उत्सव के दसवें दिन अनंत चतुर्दशी की तैयारियां चल रही थीं। धमकी में दावा किया गया था कि 34 गाडिय़ों में 400 किलो आरडीएक्स लगाया गया है।

पहले भी आई थीं ऐसी धमकियां

पुलिस का कहना है कि पहले भी इस हेल्पलाइन पर ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुई थीं। फिर भी, मुंबई पुलिस ने कोई जोखिम न लेते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) और दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ भादवसं की धारा 351 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी ताकि धमकी के पीछे का असली मकसद और साजिश का पता लगाया जा सके।

आरोपी का मोबाइल जब्त

क्राइम ब्रांच आरोपी को नोएडा से मुंबई ले गई है। पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है।। इसके अलावा उसके पास से 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अश्विन ने पूछताछ में मुंबई पुलिस को बताया कि साल 2023 में वह फ्रॉड के एक केस में पटना के जेल में तीन महीने रहा था। तब फिरोज नाम के एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। अश्विन ने बताया कि वह तब से ही फिरोज से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसके नाम से मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा था। हालांकि, फिरोज कौन है, फ्रॉड का क्या मामला था, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली धमकी, भारत में घुसे 14 पाकिस्तानी आतंकी

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...