Sunday, August 3, 2025

सूदखोरी का अड्डा हुआ जमींदोज : Tomar Brother के ऑफिस पर चला प्रशासन का बुलडोजर कार्रवाई

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- कोई कानून से बड़ा नहीं होता

Date:

Tomar Brother
मौका स्थल पर पुलिस बल तैनात

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com) ब्लैकमेलिंग – सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। नगर निगम और पुलिस की टीम भाटागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की। दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था। इसी दफ्तर से तोमर बंधु (Tomar Brother) सूदखोरी का कारोबार करते थे। कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी भी मौके पर मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक  फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था। यहीं से वह और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने पर रायपुर पुलिस ने इनाम भी रखा है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। 10 दिन पहले रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ताकि फरार रोहित और वीरेंद्र दोनों भाइयों का सुराग मिल सके। भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने 3 लाख रुपए की उधारी देकर एक जगुआर कार (कीमत लगभग 15 लाख) गिरवी रखी। पीडि़त से 5 लाख वसूलने के बावजूद 10 लाख की मांग करती रही। पुलिस ने जगुआर कार, 2 मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। दरअसल, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना तोमर अपने पति के संपर्क में है। जिसके बाद पुलिस ने भावना को गिरफ्तार किया।

If there is good governance then there is also Chakra Sudarshan: Home Minister
On this action, State Home Minister Vijay Sharma wrote on social media – Getting a photo clicked with a minister or chief minister does not make one above the law. Criminal Tomar has caused pain to many people.

सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है : गृहमंत्रीर्मा

इस कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है ।

विष्णु के सुशासन में स्पष्ट है, कानून के ऊपर कोई नहीं : अरूण साव

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुलडोजर तो चलेगा. हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज जनसेवा के लिए शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं. तब माइक से अपराधियों और आताताईयों को बोलते थे, आज हमारे नगर निगम का बुलडोजर बोलता है. विष्णु के सुशासन में एक बात स्पष्ट है, कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो. tomar brother हों या जिहादी बंधु हों. आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी सुशासन सरकार को मालूम है.

Tomar Brother पर ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली के केस दर्ज

बड़े भाई वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली से जुड़े 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं। रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर महीनेभर से ज्यादा समय से फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए कई राज्यों में टीम भी भेजी थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ज्यादा ब्याज पर वसूलते थे पैसे

हिस्ट्रीशीटर Tomar Brother के कई लोग शिकार हैं। आरोपियों और उनके गुर्गों का खौफ पीडि़तों को इस कदर था कि उनके शहर में रहते हुए शिकायत देने नहीं पहुंच रहे थे। पुलिस ने वीरेंद्र और रोहित पर जब से कार्रवाई शुरू की है, तब से पीडि़त थाने पहुंच रहे हैं। इसके पहले पुरानी बस्ती थाना में नारायणपुर जिले के पीडि़त ने आरोपी रोहित तोमर के खिलाफ एक पीडि़त ने शिकायत की थी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि, उसने 10 लाख रुपए कर्ज लिया था और ब्याज सहित 1 करोड़ 10 लाख रुपए दिए।

Read Also : उत्तराखंड : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़, 6 लोगों की गई जान

वीरेंद्र तोमर की पत्नी हुई थी गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया था. मामले में दिल्ली की एक महिला और मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति शामिल था।
Read Also : मन की बात का 124वां एपिसोड : वोकल फॉर लोकल का किया जिक्र

Share post:

Popular

More like this
Related

operation vermilion: राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी हद तक जाएगा

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)।   राज्यसभा में  रक्षा मंत्री राजनाथ...

Aghor Ashram Dabhra : अघोर आश्रम डभरा में  18 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया

कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com) अघोरेश्वार भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र अघोर...