Monday, August 4, 2025

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

जल चढ़ाने जा रहे थे पृथ्वीनाथ मंदिर, मुख्यमंत्री योगी ने 5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

Date:

up car accident
घटना स्थल पर पुलिस और लोग

गोंडा (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। UP car accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार की सुबह एक बोलेरो कार नहर में गिर गई जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 10 साल की एक बच्ची लापता है। बोलेरो में 16 लोग थे। 4 को शीशा तोड़कर स्थानीय लोगों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में सवार होकर सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे।

UP car accident हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो से एक भी शख्स खुद बाहर नहीं निकल पाया। बारिश के चलते नहर में लबालब पानी था। नहर में गिरते ही गाड़ी पूरी तरह से डूब गई और उसके गेट लॉक हो गए। अंदर बैठे लोग छटपटाते रहे। तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई। जहां हादसा हुआ, वहां आसपास ग्रामीण थे। बोलेरो नहर में गिरती देख वह बचाने के लिए पानी में कूद गए। लेकिन, गेट नहीं खोल पाए। रस्सी बांधकर बोलेरो को किनारे तक ले आए, तब जाकर गाड़ी का कुछ हिस्सा बाहर आया। बमुश्किल खिड़की का शीशा तोड़कर 4 लोगों को बचाकर बाहर निकाला। UP car accident  हादसा रविवार सुबह 10 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है। इसमें सड़क पर 11 लाशें पड़ी हुई हैं। UP car accident किसी को बेटी तो किसी को किसी को बेटा सीपीआर देकर बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे थी। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं।

एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हुई है। UP car accident इनमें प्रहलाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रहलाद के चौथे नंबर के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटे शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रहलाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं। वहीं रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रहलाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुडिय़ा उर्फ अंजू (20) की मौत हुई है। हादसे में प्रहलाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जताया दुख

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस UP car accident हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। UP car accident इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ? शांति!

https://x.com/myogiadityanath/status/1951896048118448578?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1951896048118448578%7Ctwgr%5Eba0a5ad601ea60d102fa84b7d995dba52a9e90d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Futtar-pradesh%2Fgonda-road-accident-11-people-died-2025-08-03-1153636

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, 2-2 लाख देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। UP car accident पीएम ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी।

Kanwar Yatra : देवघर में बस व ट्रक में भिड़ंत, 6 कांवडिय़ों की हुई मौत

 

Share post:

Popular

More like this
Related

Kanwar Yatra:सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

रायपुर:(AkhndBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र...

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...