नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीAtal Bihari Vajpayee की 7वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि वह (अटल बिहारी वाजपेयी) विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सभी को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य गणमान्य लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके स्मारक सदैव अटल पहुंचे थे।
तीन बार प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी
वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। Homage वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। साल 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। वायपेयी को आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, जिससे देश का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।
Bengaluru : पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता

