Tuesday, September 16, 2025

कर्नाटक : गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया दुख, अनुग्रह राशि का किया ऐलान

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। कर्नाटक के हासन में दर्दनाक हादसा हुआ है। गणेश विसर्जन के जुलूस पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ा। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 से ज्यादा घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढऩे की आशंका है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे और डांस कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कर्नाटक
घायलों का इलाज चल रहा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे के एक तरफ हजारों की भीड़ गणेश उत्सव का जश्न मना रही थी, जबकि दूसरी तरफ से गाडिय़ां गुजर रही थीं। तभी अचानक एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को पार कर सीधे भीड़ पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जताया दुख

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, होसहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। इसमें कई श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही राज्य सरकार से अपील की कि सभी घायलों को नि : शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए।

राज्य सरकार देगी पांच-पांच लाख का मुआवजा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी। इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। यह बहुत ही दुखद क्षण है। आइए हम सभी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हों। एक्स पर एक पोस्ट में सिद्धारमैया ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह कई लोगों की जान जाने और लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से दुखी हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...