चेन्नई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में एक संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर Operation Vermilion से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने कहा कि Operation Vermilion ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था। ऑपरेशन में हम चेस खेल रहे थे। हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं। Operation Vermilion उन्होंने कहा- हम शतरंज की चालें चल रहे थे और वह (दुश्मन) भी शतरंज खेल रहा था। कहीं हम उन्हें शह और मात दे रहे थे तो कहीं हम अपनी जान गंवाने के जोखिम पर भी हार मान रहे थे, लेकिन यही तो जिंदगी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनीतिक नेतृत्व से हमें खुली छूट मिली थी।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश दुख और आक्रोश से भरा हुआ था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ और 23 अप्रैल को हमने मीटिंग की। यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बस, बहुत हो गया। Operation Vermilion तीनों सेना प्रमुख भी इस बात को लेकर पूरी तरह से तैयार थे कि अब कुछ करना ही होगा। जनरल द्विवेदी ने कहा कि हमें पूरी छूट दी गई। उन्होंने कहा-आप तय करें कि क्या करना है। थल सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह वह आत्मविश्वास, राजनीतिक दिशा और राजनीतिक स्पष्टता है जो हमने पहली बार देखी… यही आपका मनोबल बढ़ाता है। Operation Vermilion इसी से हमारे सेना प्रमुखों को ज़मीन पर रहकर अपनी समझ के अनुसार काम करने में मदद मिली। 25 अप्रैल को, हमने उत्तरी कमान का दौरा किया, जहां हमने नौ में से सात टारगेट के बारे में सोचा, योजना बनाई, और उन्हें अंजाम दिया। इन टारगेट को ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट कर दिया गया और कई आतंकवादी मारे गए।
29 अप्रैल को पहली बार प्रधानमंत्री से मिले
जनरल द्विवेदी ने कहा कि 29 अप्रैल को हम पहली बार प्रधानमंत्री से मिले। उस दौरान Operation Vermilion ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। जनरल द्विवेदी ने कहा कि पहले इसे ऑपरेशन सिंधु का नाम दिया जाना था लेकिन बाद इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर किया गया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कैसे एक छोटा सा नाम ऑपरेशन सिंदूर पूरे देश को जोड़ता है। यह एक ऐसी बात है जिसने पूरे देश को प्रेरित किया। Operation Vermilion वहीं पाकिस्तान में जश्न के सवाल पर उपेंद्र द्विवेदी ने कहा- अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, इसीलिए वह… फील्ड मार्शल बना।
भारतीय सैनिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा : ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय वायु सेना प्रमुख के यह दावे न सिर्फ यकीन न किए जाने वाले हैं, बल्कि गलत समय पर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भारतीय सेना के अफसरों को राजनीति की नाकामियों का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। Operation Vermilion आसिफ ने दावा किया कि लड़ाई के दौरान बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर सच का पता लगाना है, तो दोनों देशों को अपने विमान भंडार को स्वतंत्र जांच के लिए खोल देना चाहिए, लेकिन भारत ऐसा करेगा, इस पर उन्हें शक है। Operation Vermilion ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि झूठ गढऩे से जंग नहीं जीती जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे झूठे दावे बहुत बड़ा खतरा पैदा करते हैं, जब दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं।
operation vermilion: राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी हद तक जाएगा