Friday, April 4, 2025

कौन हैं कश्यप पटेल, जो ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर बन सकते हैं CIA प्रमुख…

Date:

न्यूयार्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर महीने में चुनाव होने वाला है. मैदान में एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप, तो दूसरी ओर कमला हैरिस हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले ही दोनों की भावी टीम के नाम सामने आने लगे हैं. इनमें से एक नाम ऐसा है जो किसी भी भारतीय को खुशी दे सकता है. नाम है कश्यप ‘काश’ पटेल, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप के अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर अगले सीआईए प्रमुख के रूप में पेश किया जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के अंतिम महीनों में खुफिया तंत्र पर नियंत्रण को मजबूत करने के प्रयास में पटेल को एफबीआई या सीआईए में उप निदेशक के रूप में स्थापित करने के विचार को आगे बढ़ाया था. हालांकि, सीआईए निदेशक जीना हास्पेल के इस्तीफा देने की धमकी देने और अटॉर्नी जनरल बिल बार द्वारा इस तरह के कदम के खिलाफ तर्क दिए जाने के बाद ट्रंप ने उन योजनाओं को छोड़ दिया.

ट्रंप के अटॉर्नी जनरल बिल बार ने अपने संस्मरण में लिखा है, “पटेल के पास ऐसा कोई अनुभव नहीं था, जो उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कानून प्रवर्तन एजेंसी के सर्वोच्च स्तर पर सेवा देने के योग्य बनाता.” लेकिन अगर ट्रंप दूसरा कार्यकाल जीतते हैं तो पटेल के भविष्य में ऐसी भूमिका हो सकती है.

Share post:

Popular

More like this
Related

500 में सिलेंडर तो दिया नहीं और शराब से कमाई बढ़ा रही सरकार – ज्योत्सना महंत

कोरबा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार...