
ब्रिस्बेन (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई India-A Women’s Team इंडिया-ए विमेंस टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। हालांकि, भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहला वनडे 3 विकेट से और दूसरा 2 विकेट से जीता था।
ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। India-A Women’s Team भारतीय टीम 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27.5 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने नाबाद शतक (137 रन) और ताहलिया विल्सन ने अर्धशतक (59 रन) बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया विल्सन और एलिसी हीली ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। विल्सन ने 51 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। दूसरी तरफ हीली ने 84 गेंदों में ही 137 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके आगे भारतीय महिला-ए टीम के गेंदबाजों की एक ना चली। हीली ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। राचेल ट्रैनमैन ने 32 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें 32 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए एकमात्र विकेट राधा यादव ने झटका।
भारत को मिली अच्छी शुरुआत
भारतीय महिला-ए टीम India-A Women’s Team के लिए शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप ओपनिंग करने उतरी थीं और दोनों ही प्लेयर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। शेफाली को 52 रन के निजी स्कोर पर ताहलिया मैकग्राथ ने आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम की लय बिगड़ गई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। नंदिनी 28 रन बनाकर आउट हो गईं। फिर राघवी बिष्ट (18 रन) और तेजल हसब्निस (एक रन) भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाईं।
ताहलिया मैकग्राथ को मिले तीन विकेट
यास्तिका भाटिया ने जरूर 42 रन बनाए। तनुश्री सरकार ने 17 रन और राधा यादव ने 18 रनों का योगदान दिया। 47.4 ओवर्स में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 216 रन ही बना सकी। ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए और अच्छी गेंदबाजी की। India-A Women’s Team उनके अलावा सिआना गिंगर, एला हेवर्ड, अनिका लियरॉयड ने दो-दो विकेट हासिल किए है।
T20 cricket : फिल साल्ट का नया कारनामा, जड़ा 103 मीटर का लंबा छक्का

