Monday, October 27, 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पटवारी के 79 पदों पर निकाली भर्ती

6 अक्टूबर से आवेदन शुरू, सैलरी 70 हजार तक

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पटवारी के 79 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

DDA

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या
जनरल33
ईडब्ल्यूएस
08
एससी12
एसटी
04
ओबीसी22
कुल पदों की संख्या79

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • कंप्यूटर का नॉलेज
  • हिंदी या उर्दू लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 27 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

सैलरी 

  • 21,700 (शुरुआती) से 69,100 रुपए प्रतिमाह

फीस 

  • जनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस : 2500 रुपए (गैर वापसी)
  • दिव्यांगजन/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक/महिला, एससी, एसटी : 1500 रुपए (रिफंडेबल)

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के बेसिस पर

एग्जाम पैटर्न 

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्या
जनरल एवेयरनेस30
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी35
इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन30
हिंदी या उर्दू लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन30
प्रासंगिक अधिनियमों का ज्ञान25
कंप्यूटर नॉलेज20

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
  • जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

government job : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1732 पदों पर निकाली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...