Sunday, October 26, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने फोन कॉल कर प्रधानमंत्री मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा-राष्ट्रपति ट्रम्प आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब व्यापार शुल्क और अन्य मुद्दों को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में तल्खी है। वहीं अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है वह रूस से तेल नहीं खरीदे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने दीपावली की बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार के बारे में बात की उनकी इसमें बहुत रुचि है। हालांकि, कुछ समय पहले हमने इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। व्यापार के बारे में बात करने के कारण, मैं इस बारे में बात कर पाया। वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों से वह मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री मोदी से बात करने का दावा किया था। ट्रंप न कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। उन्होंने इसे यूक्रेन युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों में बड़ा कदम बताया था। हालांकि, भारत ने इस बयान को खारिज करते हुए साफ किया था कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई है।

भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता : प्रधानमंत्री

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...